अमरावतीमहाराष्ट्र

कल से दो दिवसीय सिटीलैंड ट्रेड फेयर

नांदगांव पेठ सिटीलैंड में पिछले 12 वर्षो से सफल आयोजन

* विविध राज्यों से आयेंगे व्यापारी ग्राहक
अमरावती/दि.21-नांदगांव पेठ स्थित सिटीलैंड में पिछले 12 वर्षो से सिटीलैंड ट्रेड फेयर का सफल आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सिटीलैंड असोसिएशन के 300 प्रतिष्ठानों का समावेश रहता है. एक ही छत के नीचे कपडों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध कराई जाती है. इस साल 22- 23 अगस्त दो दिवसीय सिटीलैंड ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर देश के विविध राज्यों से 3 से 4 हजार व्यापारी ग्राहकों की आने की संभावना आयोजकों द्बारा जताई गई.
ग्राहकों के लिए गिफ्ट आयटम, हर घंटे में ड्राय निकालने की भी व्यवस्था की गई है. कल ट्रेड फेयर का विधिवत उद्घाटन नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन की पीआई रेखा लांडे के हाथों सुबह 11 बजे किया जायेगा. ट्रेड फेयर में सुबह 11 बजे से स्टॉल शुरू किए जायेंगे. ट्रेड फेयर को सफल बनाने ट्रेड फेयर के प्रमुख सलाहगार अनिल तरडेजा के मार्गदर्शन में अध्यक्ष मुकेश हरवानी, सिटीलैंड ट्रेड फेयर अध्यक्ष बिट्टू संतवानी, सलाहगार अनूप हरवानी, सदस्य मोहन लाल आहूजा, राजू ओटवानी, हीरा पंजाबी, हरिश मामा पुरसवानी, बाबू हरवानी, विजय मोटवानी, रमेश लाल सिरवानी, शिव चावला, शंकर जगवानी द्बारा अथक प्रयास किए जा रहे है.

* देश के विविध राज्यों से आयेंगे व्यापारी ग्राहक
कल से शुरू होने जा रहे सिटीलैंड ट्रेड फेयर में देश के अनेक राज्यों से व दिल्ली, कोलकता, उल्हास नगर, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, महानगर से व्यापारी ग्राहक आयेंगे. इन ग्राहकों के स्वागत के लिए सिटीलैंड के व्यापारियों ने खास तैयारियां कर रखी है. इसमें सभी राज्य के ग्राहक व्यापारी बंधुओं से पधारने का आवाहन आयोजकों द्बारा किया गया.

Related Articles

Back to top button