अमरावती

संगीत कलोपासक सभा का दो दिवसीय महोत्सव कल-परसों

मुखर्जी, देशपांडे, शेवलीकर, बनर्जी देंगे प्रस्तुति

* अमरावती के लोगों को कलाविष्कार देखने-सुनने का अवसर
अमरावती/दि.17– संगीत कलोपासक सभा व्दारा कल 18 और परसों 19 फरवरी को सुंदर, श्रवणीय एवं उच्च कोटि के शास्त्री संगीत कलाकारों का महोत्सव रखा गया है. शहर के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन एवं श्रीमती विमलाबाई देशमुख सभागार में दो दिन संगीत रसिकों के लिए यह महफील सज रही है. बडी बात यह है कि महोत्सव में प्रवेश नि:शुल्क है. देश के प्रसिद्ध कलाकारों का संगितिक आविष्कार देखने-सुनने मिलेगा. उसी प्रकार ‘कट्यार कालजात घुसली’ इस संगीत नाटक का प्रयोग भी देखने मिलेगा.
कलोपासक सभा के अध्यक्ष एड. मिलिंद वैष्णव ने बताया कि, शनिवार 18 फरवरी की शाम 7 बजे सांस्कृतिक भवन में पंडीत जीतेंद्र अभिषेकी व्दारा संगीतबद्ध नाटक कट्यार…. की प्रस्तुति होगी. जिसमें महागायक अनिरुद्ध जोशी विशेष आकर्षण रहेंगे.
रविवार संगीतसभा विमलाताई सभागार में होगी. सुबह 9.30 बजे प्रसिद्ध तबलावादक प.पार्थसार्थी मुखर्जी का तबलावादन होगा. उपरांत 11.30 बजे प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं. अमित नेसरिकर की महफील का आनंद अमरावतीवासी ले सकेंगे. निनाद जोशी संवादिनी पर एवं मंदार पुराणिक तबले पर साथ संगत करेंगे.
द्बितीय सभा रविवार शाम 6.30 बजे पं.अवनिंद्र शेवलीकर के सितारवादन से आरंभ होगी. उन्हें कलकत्ता के प्रसिद्ध तबलावादक कौशिक बनर्जी साथ संगत करेंगे. रात्रि 8.30 बजे प्रसिद्ध गायक पं. राम देशपांडे और उनके चिंरजीव गंधार देशपांडे शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे. उन्हें संवादिनी पर नरेंद्र कडवे एवं तबला पर मंदार पुराणिक साथ करेंगे. कार्यक्रम नि:शुल्क होने से अवश्य लाभ लेने का अनुरोध संगीत कलोपासक सभा ने शास्त्रीय संगीत के रसिकों से किया है.

* 61 वर्षो से सेवारत सभा
संगीत कलोपासक सभा गत 61 वर्षो से अमरावती में शास्त्रीय संगीत की महफील सजाती आ रही है. पं. भीमसेन जोशी जैसे दिग्गज कलाकार को कलोपासक सभा ने अमरावती में सादर प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि यह परंपरा ऐसे ही आगे बढाने की दृष्टि से इस बार शनिवार और रविवार दो दिवसीय उत्सव रखा है.

 

Related Articles

Back to top button