-
स्वर्णा सिंघई ने प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार
अमरावती/दि.17 – स्थानीय दहीसाथ स्थित रतन भवन के समीप षटखंडाम भवन में 18 वां दो दिवसीय मुनी दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया था. रविवार को श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर निर्वाण लाडू प्रतियोगिता भी आयोजन किया गया था. जिसमें मुनी श्री सरसंघ व्दारा बताए गए नियमों का पालन करते हुए स्वर्णा सिंघई व्दारा लाडू की थाली सजाई गई. जिसमें उसे प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. आयोजकों व्दारा पुरस्कार स्वरुप उसे शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर की दो व्यक्तियों को यात्रा का लाभ दिया जाएगा.
रविवार को आयोजित लाडू प्रतियोगिता में सकल जैन समाज के 72 परिवारों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता के जज व्दारा प्रशिक्षण कर मुनी श्री सरसंघ के मार्गदर्शन में विजेताओं के नाम की घोषणा की गई. जिसमें प्रथम पुरस्कार स्वर्णा सिंघई को प्राप्त हुआ, द्बितीय पुरस्कार वर्षा काले को दिया गया तथा तीसरा पुरस्कार अमिता जैन ने प्राप्त किया. द्बितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली वर्षा काले को पुरस्कार स्वरुप दो व्यक्तियों को श्रवण बेलागोला सिद्धक्षेत्र की यात्रा करवायी जाएगी.
तीसरा पुरस्कार प्राप्त करने वाली अमिता जैन को शिरोमणी आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागरजी महाराज के दर्शन का लाभ प्राप्त होगा. इस यात्रा में भी दो व्यक्ति जा सकेंगे. इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतियोगियों को समिति की ओर से मुक्तागिरी सिद्धक्षेत्र की यात्रा का लाभ दिया जाएगा.
इस अवसर पर कारंजा निवासी आदर्श महाराज की उपस्थिति में 52 दंपत्ति तथा 35 महिलाओं ने रिद्धी मंत्रों व्दारा शांति धारा विधान संपन्न किया. इससे पूर्व श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक किया गया. दोपहर 3 बजे मुनीश्री सरसंघ के प्रवचन तथा पूजन की समाप्ती हुई. इस समय सकल दिगंबर जैन समाज एवं योग संयोग वर्षा योग 2021 चातुर्मास सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष मुकेश जैन, कल्लू जैन, पियुष सिंघई, नंदू काले, सोनू जैन, किशोर नखाते, योगेश विटालकर, आनंद वारकरी, सचिन सिंघई, स्वप्नील सिंघई, सजल जैन, सुदीप जैन, मितेश जैन आदि श्रावक, श्राविकाएं बडी संख्या में उपस्थित थे.