अमरावतीमहाराष्ट्र

संगाबा विद्यापीठ में दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद का आयोजन

अमरावती /दि. 3– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के रासायनिक तंत्रज्ञान व भौतिकशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 3 व 4 जनवरी को ‘इमर्जिंग ट्रेंडस इन सायंस अँड टेक्नॉलॉजी’ इस विषय पर विद्यापीठ परिसर के डॉ. श्रीकांत जिचकार स्मृति संशोधन केंद्र सभागृह में राष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय परिषद का उद्घाटन 3 जनवरी को सुबह 11 बजे किया जाएगा. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कुलगुरु डॉ. मिलिंद बाराहाते करेंगे.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में मैन्यूफैक्चरिंग कंट्रोल, कोकुयो कॅमलिन कंपनी मुंबई के अध्यक्ष किशोर वाठे, विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. प्रवीण रघुवंशी उपस्थित रहेंगे. परिषद का समापन 4 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे की अध्यक्षता में किया जाएगा. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में नागपुर स्थित निरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजेश बेनिवाले, विद्यापीठ व्यवस्थापन सदस्य डॉ. रवींद्र कडू, विद्यापीठ विज्ञान व तंत्रज्ञान विद्या शाखा के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. एच. आर. देशमुख उपस्थित रहेंगे.

Back to top button