अमरावती

‘वीडियो-फोटो न्यूज निर्मिती’ विषय पर दो दिवसीय निवासी कार्यशाला

कुसुमकोट खुर्द में आयोजन, स्नेहा वासनिक ने किया मार्गदर्शन

धारणी / दि.२३- मेलघाट के अनेक गांव शहर से काफी दूरी पर है. तथा गांव की समस्या को सरकार अधिकारी वर्ग तक पहुंचाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है. समय पर समस्या हल नहीं होती. इस बात को ध्यान में रख कर सामाजिक कार्यकर्ता, युवक-युवतियों ने ‘हमारे गांव में हम ही’ इस संकल्पना के अंतर्गत मेलघाट के इच्छुकों के लिए ‘वीडियो-फोटो न्यूज निर्मिती’ इस विषय पर दो दिवसीय निवासी कार्यशाला का आयोजन मोन्टफोर्ट कम्युनिटी इम्पॉवरमेंट सेंटर और खोज संस्था के माध्यम से धारणी तहसील के कुसुमकोट खुर्द में किया. १७ व १८ मार्च आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में एवाईएस सिनेमा प्रोडक्शन और स्पंदन परिवार बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पंकज धंदर तथा बीइंग आर्टिस्ट अकॅडेमी ऑफ फिल्म अँड थिएटर आर्टस् की संचालिका स्नेहा वासनिक का मार्गदर्शन मिला. कार्यशाला में सामाजिक कार्यकर्ता एड. बंड्या साने व मूनफोर्ट सोशल सेंटर के एड. ब्रदर जोस कणेरी प्रमुखता से उपस्तिथ थे. कार्यशाला के अंतर्गत न्यूज लिखना, फोटो निकालना, वीडियो शूटिंग, वीडियो और न्यूज का संपादन, संचालन और प्रकाशन आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया गया. मेलघाट के अतिदुर्गन क्षेत्र के लोगों को किसी पर निर्भर न रहकर अपनी समस्या को सही दिशा से तथा सही मार्ग से हल करने और न्याय मिलने मदद होगी. दो दिवसीय निवासी कार्यशाला के सफल आयोजन के बाद मोन्टफोर्ट कम्युनिटी इम्पॉवरमेंट सेंटर और खोज संस्था द्वारा आगामी पांच महिने में पांच निवासी कार्यशाला का आयोजन करने निर्णय लिया गया है. आगामी सत्र १६ अप्रैल को आयोजित किया है. इच्छुकों ने पंजीयन करने का आह्वान एड. बंड्या साने व एड. ब्रदर जोस ने किया है. वीडियो-फोटो न्यूज निर्मिती कार्यशाला को सफल बनाने के लिए विश्वजीत दहीकर एवं गणेश मोरे ने प्रयास किए. मेलघाट के अनेक गांव के छात्र इस कार्यशाला में उत्स्फूर्त रूप से सहभागी हुए.

Related Articles

Back to top button