अमरावतीमुख्य समाचार

25 व 26 को दो दिवसीय राज्यस्तरीय धम्म परिषद

पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी, भीमटेकडी पर होंगे विभिन्न धम्म कार्यक्रम

अमरावती/ दि.21 – आगामी 25 व 26 नवंबर को स्थानीय यशोदानगर परिसर स्थित भीम टेकडी पर दो दिवसीय राज्यस्तरीय धम्म परिषद का आयोजन किया जा रहा है. विधायक बलवंत वानखडे के हाथों इस धम्म परिषद का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया जाएगा तथा संघाराम गिरी (चंद्रपुर) के भदंत ज्ञानज्योती महास्थवीर व्दारा इस धम्म परिषद में प्रमुख रुप से उपस्थित रहकर सभी का मार्गदर्शन किया जाएगा, इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में परिषद के आयोजक सुरेश तायडे व नाना घोडेस्वार व्दारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में कहा गया कि, परमपूज्य बोध्दीसत्व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महान पुण्यबल वाली धम्मक्रांति के औचित्य को साधते हुए महाकारुणिक तथागत भगवान बुध्द व्दारा दिये गए सद्धम्म के बीज का रोपण प्रत्येक व्यक्ति में करने हेतु संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 25 व 26 नवंबर को राज्यस्तरीय धम्म परिषद का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार 25 नवंबर की सुबह 9.30 बजे भदंत प्रज्ञाबोधी महाथेरो के हाथों धम्म ध्वजारोहण किया जाएगा. पश्चात सुबह 11 से 12 बजे तक भिक्खु संघ का भोजनदान होगा और 12.30 बजे भिक्खु राजज्योती (अकोला) के हाथों धम्म परिषद का उद्घाटन होगा. इसके पश्चात अगले दो दिनों तक त्रिशरण सहित पंचशील त्रिरत्न वंदना व परित्राण तथा धम्मदेशना जैसे आयोजन होेंगे. साथ ही संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भदंत ज्ञानज्योती महास्थवीर की विशेष धम्मदेशना होगी. इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस आयोजन में धम्मदेशना हेतु अलग-अलग क्षेत्रों से भिक्खु संघ आमंत्रित किये गए है. साथ ही इस आयोजन में शहर सहित जिले से विभिन्न उपासक संघ हिस्सा लेंगे. इस आयोजन के लिए बौध्द धम्म प्रचार समिति, बुध्द टेकडी मित्र मंडल तथा साधक, साधिका संघ सहित सेल्फ एनलाइटमेंट फाउंडेशन व्दारा महत प्रयास किये जा रहे है.c

Related Articles

Back to top button