अमरावती

शानदार तरीके से हुआ दो दिवसीय राज्यस्तरीय धम्मपरिषद

रुग्णसेवक सुरेश तायडे मित्र परिवार बहुउद्देशीय संस्था का आयोजन

अमरावती/दि.28– 25 व 26 नवंबर को स्थानीय भीम टेकडी परिसर में रुग्णसेवक सुरेश तायडे मित्र परिवार बहुउद्देशीय संस्थे द्वारा दो दिवसीय राज्यस्तरीय धम्म परिषद का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विदर्भ प्रदेश के कई जिलो से भदंत व उपसिका ने सहभाग लिया. हजारों लोगों की उपस्थिती में यह आयोजन शानदार तरीके से संपन्न हुआ.

25 नवंबर की शाम चार बजे भदंत प्रज्ञा बोधि महाथेरो व भिक्खू संघ की ओर से धम्म परिषद का उद्घाटन कर हजारो नागरिकों को धम्मदेशना दी गयी. 26 नवंबर की सुबह 10 बजे भिक्खू संघ को भोजनदान दिया गया. इस समय अमरावती जिले के व राज्य के अनेक उपासक उपासिका ने धम्म परिषद में उपस्थित रहकर धम्मदेशना ली. इस धम्म परिषद में 5000 उपासक-उपासिका को भोजनदान दिया गया. शाम 4 बजे नागपूर दीक्षाभूमी के अध्यक्ष भदंत नागार्जुन सुरेई ससाई का आगमन भीम टेकडी में हुआ. भंतेजी ने सबसे पहले धम्मदेशना देकर उपस्थित हजारो नागरिकों को बौद्ध धम्म की दीक्षा दी. शाम 7 से 10 बजे तक महाराष्ट्र के प्रसिद्ध गायक रवी गवई का भीम बुद्ध गीत कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में हजारो नागरिकों ने भोजन का लाभ उठाया. जिन नागरिकों को बौद्ध धम्म दीक्षा लेनी है उनके लिए फॉर्म रुग्णसेवक सुरेश तायडे के जनसंपर्क कार्यालया पर उपलब्ध है. इस राज्यस्तरीय धम्म परिषद को सफल बनाने के लिए सुरेश तायडे बहुउद्देशीय संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किए. धम्मपरिषद में महाराष्ट्र के हजारो नागरिकों ने उपस्थिती दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button