अमरावती

23,24 फरवरी को शिक्षकों की दो दिवसीय राज्यव्यापी हडताल

प्राथमिक शिक्षक समिति ने किया शिक्षकों से सहभाग लेने का आवाहन

अमरावती/ दि.15 – राज्य सरकारी, अर्धसरकारी, शिक्षक-शिक्षकेत्तर संगठना समन्वय समिति व्दारा 23,24 फरवरी को राज्यव्यापी हडताल की घोषणा की गई है. राज्यव्यापी हडताल में प्राथमिक शिक्षकों से सहभाग लेने का आवाहन प्राथमिक शिक्षण समिति के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष उदय शिंदे, महासचिव विजय कोंबे, जिलाध्यक्ष गोकुल राउत ने किया है. राज्यसरकारी, अर्धसरकारी कर्मचारी शिक्षको के अनेकों प्रश्न प्रशासन के पास प्रलंबित है. उसी प्रकार जि.प., न.प. मनपा शाला के विद्यार्थी, प्राथमिक शिक्षक तथा शालाओंं ेसे संबंधित मांगे भी प्रलंबित है जिसकी शासन अनदेखी कर रहा है ऐसा आरोप राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति व्दारा लगाया गया है.
विद्यार्थियों और शिक्षकों की प्रलंबित मांगों के लिए की जा रही दो दिवसीय हडताल में जि.प., न.प., मनपा के सभी प्राथमिक शिक्षक बडी ंसंख्या में सहभाग ले ऐसा आवाहन प्रदेश नेता कालूजी बोरसे, शिक्षक नेता शिवाजी साखरे, प्रदेश उपाध्यक्ष राजन कोलगांवकर, कार्याध्यक्ष राजेंद्र नवले, कोषाध्यक्ष केदू देशमाने, संगठक सयाजी पाटिल, कार्यालयीन सचिव शिवाजी दुशींग, संपर्क प्रमुख राजेंद्र खेडकर, प्रवकर्ता आभा शिंपी, प्रसिद्धी प्रमुख राजेश सावरकर, राजेंद्र पाटिल, मनपा आघाडी प्रमुख सुधाकर सावंत, महिला आघाडी प्रमुख वर्षा केनवडे, महासचिव नलिनी सोनोने, अमरावती जिला महासचिव संभाजी रेवाले, कार्याध्यक्ष मनीष काले, महिला आघाडी प्रमुख सरिता काटोले, महासचिव योगिता जिरापुरे, कार्याध्यक्ष सुषमा वानखडे, कोषाध्यक्षा भावना ठाकरे, तहसील अध्यक्ष उमेश चुनकीकर, छगन चौधरी, योगीराज मोहोड, सचिन राउत, सुनील बोकाडे आदि पदाधिकारियों ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button