
अमरावती/दि.9- बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सैकडों अधिकारी-कर्मचारी आज से दो दिन की हडताल पर चले गए हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ महाबैंक ने दावा किया कि 95 प्रतिशत अधिकारी व कर्मचारी इस दो दिवसीय संप में सहभागी हैं. जिसके कारण बैंक की अमरावती की दर्जनों शाखा में कामकाज लगभग ठप हो गया है. देशव्यापी संप करते हुए स्थानीय अधिकारी और कर्मचारियों ने रुख्मिणी नगर स्थित बैंक की स्थानीय मुख्य शाखा के सामने एकत्र होकर जमकर नारे भी लगाए. उनके नारों में ‘न्याय तो हमें देना होगा, अपने हक भूलोे मत, नहीं देंगे तो लडकर लेंगे’ जैसे नारे शामिल रहे. फोरम के महासचिव ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उनकी हडताल बैंक हित में है. वे लोग कर्मचारियों की भर्ती की मांग कर रहे हैं. जिससे बैंक के खातेधारकों को उत्कृष्ट सेवा प्राप्त होगी. प्रबंधन के साथ अनेक बार चर्चा होने के बाद भी उन्होंने निर्णय नहीें किया. इसलिए दो दिन की हडताल का निर्णय लेना पडा है. उल्लेखनीय है कि अमरावती में महाराष्ट्र बैंक की लगभग 52 शाखाएं है. अकोला में 45, नागपुर में 65 शाखाओं मेें भी कामकाज ठप होने का दावा कर 567 अधिकारियों में से 95 प्रतिशत के हडताल पर जाने का दावा किया गया है.