
अमरावती/ दि.17 – महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी से संलग्न खादिमान-ए-हुज्जाज समिति व्दारा हज पर जाने वाले हाजियों के लिए 14 से 15 मई के दरमियान दो दिवसीय तरबीयती शिविर का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर जिले व शहर से हज पर जाने वाले हाजी बडी संख्या में उपस्थित थे.
दो दिवसीय शिविर में उमराह व हज के अरकान, मसायल व मुक्कमल तरीका मौलाना अब्दुल कदीर नदवी साहब तथा मौलाना महबूब खान साहब ने बताया और मौलाना मोहम्मद रियास साहब ने मदिना मुन्नावरा की जियारत के संदर्भ में जानकारी दी. शिविर को सफल बनाने के लिए अमरावती जिला खादिमान-ए-हुज्जाज समिति के सभी सदस्यों व इतवारा बाजार मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने अथक प्रयास किए.