अमरावती

एडिफाय स्कूल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

अमरावती/दि.28– अमरावती के एडिफाय स्कूल में शिक्षकों की गुणवत्ता में वृद्धि, उनके ज्ञान को नई दिशा देने हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया. शिविर की शुरुआत विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वति की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. तत्पश्चात स्कूल की शिक्षिकाओं ने प्रार्थना के द्वारा संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय कर दिया. इस दो दिवसीय शिबिर में लगभग 50 शिक्षकों को लाभान्वित किया गया.
शिविर में दस स्कूलों का समावेश था. आज समय की मांग तथा विद्यार्थियों में हो रहे बदलाव को समझने और उन्हें अधिक ज्ञान से अवगत कराने, उनकी बढती जिज्ञासा को दूर करने हेतु शिक्षकों को निरंतर अपने आप को अद्यतन रहना होता है. इन सभी उद्देश्य की पूर्ति हेतु इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर स्कूल के डा. जैकब दास ने कहा कि हमारा स्कूल सभी के लिए खुला है. हम सभी का स्वागत करते हैं. तथा हम अपने विचारों को बाटने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने आज की राष्ट्रीय शिक्षा पद्धति की महत्ता से भी सभी को अवगत कराया. इस शिविर में एडिफाय स्कूल अमरावती, एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलिएंट दर्यापुर, विजया स्कूल फॉर एक्सीलेंस अमरावती, इंडो पब्लिक स्कूल अमरावती, सेंट जेवियर्स कैथोलिक स्कूल अमरावती, ऑरेंज सिटी अमरावती, एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलिएंट मोर्शी, जगदंबा पब्लिक स्कूल चांदूर बाजार का समावेश था. इस कार्य में प्रशिक्षक के रूप में अंबुजा विद्या निकेतन के प्राचार्य राजेश शर्मा उपस्थित थे. जिनके द्वारा सभी शिक्षकों को मार्गदर्शित किया गया. उन्होंने ने मूल्यमापन और आकलन के अंतर्गत विषय संवर्द्धन, पोर्टफोलियो, ब्लूप्रिंट की निर्मित, बेसिक गणित, स्टैंडर्ड गणित की महत्ता,परीक्षा के पहले, बीच तथा बाद में विद्यार्थियों का मूल्यमापन, परीक्षा पत्रक की निर्मित, विभिन्न शिक्षण पद्धतियां तथा मूल्यमापन के सशक्तिकारण, स्कील सब्जेक्ट, हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन आदि पर विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा सभी को मार्गदर्शित किया. इस प्रशिक्षण में सभी शिक्षक में काफी उत्साह था. प्रशिक्षण को सफल बनाने हेतु अंजली साहु, भारत मोंढे, नीरज गावंडे, प्रिया खरबड़े, संगीता गावंडे, ममता दादलानी, अक्षय बोंद्रे, पल्लवी शीरभाते, सोनाली धोटे, विनीता श्रीवास्तव, ईशान कापडिया, सौरभ वानखड़े, सागर मिसलकर, आनंद यूईके, जुली शबनम, श्रुतिका आंबड़कर, प्राची किन्नाके तथा सभी शिक्षकों ने अपना सहयोग प्रदान किया. प्रशिक्षण शिवीर में इंडो पब्लिक स्कूल की प्राचार्या विजया बागलदेव भी उपस्थित थीं. शिविर हेतु संस्था के चेयरमैन पूरणलाल हबलानी, उपसंस्थापिका शपल्लवी चकीलाला, संस्था के डायरेक्टर शिवारामा कृष्णा, डायरेक्टर भवन स्कूल नागपुर के डॉ. आशीष कुमार, स्कूल के डायरेक्टर प्राचार्य डॉ. जैकब दास, संस्था के प्रमुख सदस्य रवि इंगले ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button