अमरावती/दि.31 – अंबानगरी फोटो वीडियो ग्राफर एसो. की ओर से 1 व 2 सितंबर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. एसो. व्दारा हाल ही में विश्व फोटो ग्राफर दिवस भी उत्साह के साथ विविध उपक्रमों का आयोजन कर मनाया गया था. इसी उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पर्यटन स्थल चिखलदरा यहां किया जा रहा है.
इस दो दिवसीय कार्यशाला में फोटो ग्राफरों को नई-नई तकनीक से रुबरु करवाया जाएगा. पहले दिन फोटो ग्राफी के संदर्भ में तथा दूसरे दिन वीडियो एडिटिंग विषय पर मार्गदर्शन किया जाएगा. फोटो ग्राफी, वीडियो ग्राफी की नई तकनीक के साथ इस फोफेशन से जुडे सभी लोग एक्टीव रहे यही कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य है. फोटो ग्राफी विषय पर फोटो ग्राफर आकाश लादे तथा वीडियों एडिटिंग के संदर्भ में अजय मांडले मार्गदर्शन करेंगे. कार्यशाला को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष राजेश वाडेकर, प्रकल्प प्रमुख महेंद्र किल्लेकर, निखिल तिवारी, प्रतीक रोहणकर, प्रशांत टाके प्रयास कर रहे है. दो दिवसीय कार्यशाला के लिए अनेक फोटो ग्राफर तथा वीडियो ग्राफरों ने पंजीयन करवाया है. इस कार्यशाला को संपूर्ण विदर्भ से उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है.