अमरावती

व्यक्तिगत सुरक्षा शिक्षण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला

बहुजन हिताय सोसायटी का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३१ – स्थानीय राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित राजीव गांधी स्वच्छ प्राथमिक शाला में व्यक्तिगत सुरक्षा शिक्षण इस विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. यह आयोजन बहुजन हिताय सोसायटी की ओर से किया गया था. जिसमें विविध विषयों पर मार्गदर्शन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मधुकर अभ्यंकर ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में बहुजन हिताय सोसायटी के धम्मचारी अभय नविता, अमित आयुष सर, सवित्रीबाई फुले विद्यालय के प्राचार्य गजानन वानखडे, परतवाडा सिद्धार्थ विद्यालय के प्राचार्य संजय गुल्हाने, नंदीनी पाटील, शाला के मुख्य अध्यापक अतुल कोल्हे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
इस समय अपने अध्यक्षीय भाषण में मधुकर अभ्यंकर ने कहा कि समाज के दुर्बल घटकों को आर्थिक सहायता कर उन्हें सक्षम बनाने का उद्देश्य बहुजन हिताय सोसायटी का है. ऐसा अपने अध्क्षीय भाषण में मधुकर अभ्यंकर ने कहा. साथ ही उन्होंने कार्यशाला के आयोजन पर बहुजन हिताय सोसायटी के धम्मचारी अभय नविता व अमित आयुष का शॉल श्रीफल देकर सत्कार किया. कार्यशाला का संचालन कुंदा खेडकर ने किया तथा आभार रोहिणी एकलारे ने माना. कार्यशाला को सफल बनाने के लिए कुंदा खेडकर, वनमाला सोनोने, कविता निचत, सरिता हरणे, उज्जवला वानखडे, मंगला वंजारी, मंगल भडांगे, मुकुंद चौधरी, निलिमा गोरले, विजया सोनोने, प्रमोद भगत, वैशाली सदावर्ते ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button