अमरावतीमहाराष्ट्र

पारंपरिक आर्किटेक्चर पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सिपना स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर में आयोजन

अमरावती/दि.28– पारंपरिक वास्तुकला की तकनीकों और स्थानीकों और स्थानीय संस्कृति से संबंधित स्थायी तरीकों पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से सिपना स्कूल ऑफ प्लनिंग एंड आर्किटेक्चर ने हाल ही में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला का मुख्य आकर्षण छात्रों ने स्वयं पारंपरिक घरों के मॉडल बनाए, जिनमें उन्होंने स्थानीय और प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग किया.
सिपना स्कूल ऑफ प्लैनिंग एंड आर्किटेक्चर ने इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को यह सिखाया कि पारंपरिक सिध्दांतो और आधुनिक डिजाइन का संगम कैसे किया जा सकता है. जिससे छात्रों को भविष्य में वास्तुकला में नवाचार करने की प्रेरणा मिली.
कार्यशाला सफल आयोजन प्रा. शेखारसिंग ठाकुर, प्रा. पायल भुईभार, प्रा. कृतिका राठोड व्दारा किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्या स्मिता कासट, संस्था के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, सहसचिव सुभाष भारसाखले, नीलेश गुप्ता और प्राचार्य संजय खेरडे ने इस आयोजन के लिए प्राध्यापकों और छात्रों की सराहना की.

Related Articles

Back to top button