अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला

नियोजन भवन में आयोजन

* 32 एसडीओ व 50 तहसीलदार हुए शामिल
अमरावती/दि. 9- आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन सभी जिलों में किया जा रहा है. अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय के जिला नियोजन सभागार में आज से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों किया गया. कार्यशाला में 32 उपविभागीय अधिकारी तथा 50 तहसीलदार शामिल हुए हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर आए प्रशिणार्थियों व्दारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दो दिवसीय इस कार्यशाला का आज सुबह 10 बजे जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों जिला नियोजन सभागृह में शुभारंभ किया गया. हर दिन चार सत्रों में यह कार्यशाला ली जाने वाली है. आज सुबह 10 से 10.45 बजे तक दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर आए मास्टर ट्रेनर एसडीओ शरद जावले (अकोला) और 10.45 से 11.45 बजे तक एसडीओ ललितकुमार वर्‍हाडे (कारंजा), दोपहर 11.45 से 12.30 और दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक एसडीओ मनोज देशमुख (मलकापुर) व मनोज लोणारकर (दर्यापुर) व्दारा तहसीलदारों को प्रशिक्षण दिया गया. इसी तरह दोपहर बाद आयोजित दो सत्रों में संदीप अपार (मूर्तिजापुर), योगेश देशमुख (यवतमाल), मनोज लोणारकर (दर्यापुर) और नितिनकुमार हिंगोले (वणी) व्दारा प्रशिक्षण दिया गया.
बुधवार 10 जनवरी को सुबह और दोपहर को आयोजित चार सत्रों में तहसीलदार रवींद्र कंडाजे, उपविभागीय अधिकारी नितिनकुमार हिंगोले, शैलेश काले, सुधीर पाटिल, रामेश्वर पुरी, वैशाली देवकर, तहसीलदार संजय गरकाले, एसडीओ शैलेश काले व्दारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button