अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो दिवसीय विश्व धम्म परिषद 24 व 25 फरवरी को

श्रीलंका,म्यनमार, बंग्लादेश, थाईलैंड सहित देश भर के महाथेरो,थेरो, थेरी व भंते रहेगे उपस्थित

पत्रवार्ता में परियकी फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद इंगले ने दी जानकारी
अमरावती/दि.17 – शहर में पहली बार दो दिवसीय विश्व धम्म परिषद का आयोजन 24 व 25 फरवरी को स्थानीय साईंसकोर मैदान में आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन के चलते श्रीलंका से तथागत गौतम बुध्द की मूल अस्थियां आम नागरिकों के दर्शन हेतु लाई जा रही है. इस धम्म परिषद में भारत, श्रीलंका, म्यानमार, बांग्लादेश, थाईलैंड आदि देशों से प्रज्ञावत महाथेरो, थेरो, थेरी व भंते उपस्थित रहेगे. आयोजन के चलते जिले सहित अन्य जिलों से हजारों की संख्या में उपासक,उपासिका व नागरिक उपस्थित रहने की जानकारी स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान परियत्ती फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद इंगले, भंते श्रीरत्न ने दी.
आज शनिवार को आयोजित पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रमोद इंगले ने बताया कि 23 फरवरी को श्रीलंका से पधारे महाथेरो प्रज्ञावंत महाथेरो गुनानाजी भन्ते अपने सहयोगियों के साथ श्रीलंका से तथागत भगवान गौतम बुध्द की मूल अस्थी विमान व्दारा नागपूर, पश्चात वाहन के माध्यम से अमरावती लाएगें. 24 फरवरी को साईंसकोर मैदान में आयोजित विश्व धम्म परिषद के दौरान सुबह 11 बजे तथागत भगवान गौतम बुध्द की मूल अस्थी की पदयात्रा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक(इर्विन) से निकलकर जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, रेल्वे उडान पूल होते हुए साईंसकोर मैदान पहुंचेगी. यात्रा में हजारों की संख्या में भंतेगण व हजारों उपासक व उपासिका स्वेत वस्त्र धारण कर उपस्थित रहेगें. परिषद के पहले सत्र में प्रमुख उद्धघाटक के रुप में आनंदराज आंबेडकर उपस्थित रहेगें. परिषद की अध्यक्ष भंते अभयपुत्त महाथेरो करेगें. परिषद में प्रमुख अतिथी के रुप में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर रहेगें. दुसरे सत्र में प्रज्ञावंत महाथेरो गुनानाजी भन्ते(श्रीलंका), भन्ते तेजनीया महाथेरो (म्यानमार), अभयपुत्त महाथेरो (छ.सं. नगर), भन्ते अमोल बोधी महाथेरो, भन्ते ईब्बागामूवे थेरो (श्रीलंका), मानापाहा सुबोध्दिवंशा थेरो ( श्रीलंका) व्दारा धम्मदेशना की जाएगी. जिसके बाद रात 10 बजे से महापरित्राण पाठ व चैंटिग कार्यक्रम शुरु होगा. दुसरे दिन 25 फरवरी को तिसरा सत्र सुबह 8 बजे से शुरू होगा. देश-विदेश के भन्ते ज्ञानजोती महाथेरो, भन्ते इंडवंसा महाथेरो, भन्ते सुगतवंस महाथेरो, भन्ते बुध्दगोश महाथेरो, सुगतवंसा महाथेरो, भन्ते शाक्य पुत्र राहुल (पैठण) व्दारा भन्ते उपासक-उपसिका को धम्मदेशना मार्गदर्शन करेगें.जिसके बाद दोपहर के सत्र में देश विदेश से आए भन्ते धम्मदेशना करेगें. ठीक दोपहर 4 बजे तथागत गौतम बुध्द के पावन अस्थी का दर्शन शुरू किया जाएगा व समापन कार्यक्रम होगा. शाम 8 बजे बुध्द गीत का कार्यक्रम व परिषद की समाप्ती होगी. आयोजन के चलते जिले व आसपास 60 से 70 हजार लोगों के उपस्थित रहने का अनुमान पत्रवार्ता में परियत्ती फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद इंगले ने जताया. इस समय भंते श्रीरत्न, भंते निर्मानंद, बबलु ढोके, किरण गुडधे, वंदना तायडे, साहेब वानखडे, तृप्ती मेश्राम, सनी चव्हाण, राजेश वानखडे, जगदिश गोवर्धन, प्रशांंत गवई आदि उपस्थित थे.

जिले में पहली बार आयोजन
पत्रवार्ता में परियत्ती फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद इंगले ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरावती जिले में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. इसके पहले 2019 में औरंगाबाद में दलाई लामा की उपस्थिती में विश्व धम्म परिषद का आयोजन किया गया था. पहली बार हो रहे आयोजन में हजारों की संख्या में उपस्थित होने वाले लोगों के लिए 90 बाई 200 के पंडाल में ही ठहरने की व्यवस्था की गई. वही परिसर में 70 से 80 तरह के स्टॉल लगाए जा रहे है.

25 को समीर वानखडे रहेगें उपस्थित
पत्रवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि 25 फरवरी की दोपहर 12 बजे भारतीय राजस्व सेवा, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें. वे मंच से उपस्थितों को संबोधित भी करने की जानकारी इस समय दी गई.

Related Articles

Back to top button