अमरावती

संत गाडगेबाबा विद्यापीठ में दो दिवसीय योग शिक्षण कार्यशाला

हव्याप्र मंडल के डॉ. सूर्यकांत पाटिल ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/ दि.21 – संत गाडगेबाबा विद्यापीठ अमरावती विद्यापीठ पदव्युत्तर विभाग में दो दिवसीय ऑनलाइन योग शिक्षण कार्यशाला का आयोजन विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे व प्रभारी कुलगुरु डॉ. विलास भाले के मार्गदर्शन में किया गया था. कार्यशाला की अध्यक्षता विभाग प्रमुख डॉ. जी.एल. गुल्हाने ने की तथा प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में हव्याप्र मंडल के डॉ. सूर्यकांत पाटिल उपस्थित थे. कार्यशाला का प्रास्ताविक डॉ. ए.बी. ढवले ने रखा. कार्यशाला के प्रथम सत्र में डॉ. सूर्यकांत पाटिल ने योगा की संपूर्ण जानकारी दी.
कार्यशाला के दूसरे सत्र में सूर्य नमस्कार, सेतु बंद आसन, शरीर संचालन, पवन मुक्त आसन, प्राणायाम पर ऑनलाइन प्रात्याशिक कर दिखाया गया. डॉ. जी.एम. गुल्हाने ने मार्गदर्शन किया. कार्यशाला का संचालन प्रा. शीतल विद्याते ने किया तथा आभार शुभांगी बोरकर ने माना. कार्यशाला में एन.वी. कुकणपवार, प्रा. कविता मेशकर, प्रा. अमृता पांडव, प्रा. घनश्याम वाघमारे, प्रा.गौरव ठाकरे, प्रा. अंकिता वानखडे, संजय बालापुरे व सभी प्रशिक्षणार्थियों ने ऑनलाइन सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button