अमरावती

चांदूर बाजार में दो दिन के आड जलापूर्ति

जनता नाराज, नियमित जलापूर्ति करने की मांग

चांदूर बाजार- दि.1 चांदूर बाजार में दो दिन के आड की जा रही जलापूर्ति को एक दिन के आड की जाए, यह मांग को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस अल्पसंख्यांक सेल ने नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा. 10 दिनों के अंदर यह समस्या हल नहीं हुई तो, नगर परिषद पर घागर मोर्चा लायेंगे और निषेध करेंगे, ऐसी चेतावनी भी ज्ञापन के माध्यम से दी गई.
इस बार गर्मी में पानी की कमी के कारण नगर पालिका जलापूर्ति विभाग व्दारा एक दिन के आड होने वाली जलापूर्ति दो दिन के आड की जा रही है. इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है, तहसील के कुछ महसूल मंडल में कई बार मुसलाधार बारिश लगातार हुई, जिसे सभी जलाशय लबालब भर गए है, कुएं का जलस्तर भी काफी ज्यादा बढ गया है, ऐसा होने के बाद भी दो दिन के आड ही जलापूर्ति क्यों? ऐसा सवाल जनता पूछ रही है. शहर के क्षेत्र में दो चरणों में जलापूर्ति की जाती है, मगर कुछ क्षेत्र में जलकिल्लत लगातार महसूस हो रही है. कई बार लोगों को रातभर पानी की राह देखते हुए जागना पडता है, इसका ध्यान रखते हुए शहर के लोगों को दो दिन के आड होने वाली जलापूर्ति नियमित एक दिन के आड की जाए, ऐसी भी मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस अल्पसंख्यांक की ओर से की गई है.

Related Articles

Back to top button