गुटखे का भंडारण करने वाले केशवानी को दो दिन पुलिस कस्टडी
अमरावती/दि.13 – अवैध तरीके से लाखों रुपए कीमत के गुटखे का भंडारण कर रखने वाले आरोपी को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कल गुरुवार की दोपहर न्यायालय में पेश किया. अदालत ने उसे दो दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. राजेश भगवानदास केशवानी यह गिरफ्तार किये गए गुटखा तस्कर का नाम है.
सक्करसाथ के नोबेल एनएस इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के सामने स्थित गेदाम में अपराध शाखा पुलिस के दल ने बुधवार की दोपहर छापा मारा. यहां से पुलिस ने 3 लाख 54 हजार 354 रुपए कीमत का अवैध तरीके से भरकर रखा गया गुटखा बरामद कर आरोपी राजेश केशवानी को गिरफ्तार किया. इसके बाद अपराध शाखा पुलिस ने आरोपी को माल के साथ आगे की कार्रवाई के लिए खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया. वह गुटखा कहा से लाया गया, किसका है, किस लिए गोदाम में भरकर रखा गया था. इस बारे में पुलिस ने पूछताछ की. परंतु राजेश केशवानी ने समाधानकारक जवाब न देते हुए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. इस पर पुलिस ने कल गुरुवार की दोपहर राजेश केशवानी को न्यायालय में पेश कर जरुरी तहकीकात करने का कारण न्यायालय के समक्ष रखा. मामले को देखते हुए अदालत ने राजेश केशवानी को 14 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.