अमरावतीमहाराष्ट्र

जसापुर और अनकवाडी में करंट से दो की मृत्यु

अलग-अलग घटनाएं

* जसापुर में युवती की गई जान
अमरावती/दि.8 – भातकुली तहसील अंतर्गत जसापुर तथा अनकवाडी में दो अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से दो जनों की जान चली गई. मृतकों में शुभांगी बलीराम वानखडे (21) और मंगेश सुभाष चावरे (38) है.
शुभांगी गत 6 तारीख को सुबह 10.30 बजे गांव में मशीन के पाइप से नल से जोडकर पानी भरने जा रही थी, जैसे ही उसने मशीन को दीवार के लगे बिजली बॉक्स में लगाया. उसे जोरदार करंट लगा. गांववालों ने फौरन शुभांगी को जिला अस्पताल लाया. डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित किया.
दूसरी घटना अनकवाडी में हुई. यहां भी मंगेश चावरे पानी ही भर रहे थे. नल से जुडी टिल्लू मशीन ने अचानक काम करना बंद कर दिया, जिससे मंगेश देखने लगा कि, मशीन को क्या हो गया है, तभी उसे जोरदार बिजली का झटका लगा. पासपडोस के लोग मंगेश को लेकर इर्विन अस्पताल दौडे. किंतु तब तक उसकी जान चली गई थी. पुलिस ने दोनों घटनाओं में आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया है.

* पानी की किल्लत
भीषण गर्मी के इन दिनों में देहातों में दो या तीन दिनों के बाद जलापूर्ति हो रही है. ऐसे में अपने घर अधिकाधिक पानी भरकर रखने की होड लोगों में रहती है, इसलिए वे बाकायदा पंप मशीन का धडल्ले से उपयोग करते हैं. मशीन में असावधानीवश करंट आ जाता है.

 

Back to top button