अमरावतीमहाराष्ट्र

अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत

अमरावती/दि.12– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में घटित दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु हो गई. मृतकों के नाम प्रदीपकुमार सिंग (50) और सुमराव धुर्वे (32) है.

जानकारी के मुताबिक प्रदीपकुमार सावर्डी परिसर के एमआईडीसी में काम करता था. 9 अप्रैल की रात गांव जाने के लिए वह क्वॉर्टर से रवाना हुआ. सावर्डी स्टैंड पर उसे किसी अज्ञात वाहन ने उडा दिया. इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल प्रदीपकुमार को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. दूसरी दुर्घटना फत्तेपुर निवासी सुमराव धुर्वे अपने गांव जाने के लिए दुपहिया वाहन से सडक क्रॉस कर रहा था तब तिवसा की तरफ से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर रुप से घायल सुमराव को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया. पुलिस ने संबंधित आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button