अमरावती

मेलघाट में दो डॉक्टरों की मौत

धुलघाट व चुनखडी की घटना, स्वास्थ्य विभाग चिंता में

अचलपुर/प्रतिनिधि दि.4 – मेलघाट के स्वास्थ्य विभाग में विविध पदों पर काम करने वाले दो डॉक्टरों की लगातार मृत्यु होने की सनसनीखेज घटना घटीत हुई. जिससे मेलघाट के स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. इन डॉक्टरों में से एक डॉक्टर की कोरोना से तथा दूसरे डॉक्टर की मृत्यु दिल का दौरा पडने से हुई. किंतु इससे डॉक्टरों में भय का माहौल निर्माण हुआ है.
मेलघाट के चिखलदरा तहसील के काटकुंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केेेंद्र अंतर्गत आने वाले उडन दस्ते के चुनखडी स्वास्थ्य केंद्र में वैद्यकीय अधिकारी के रुप में कार्यरत रहने वाले डॉ.सुनील पंडित की 1 मई को मृत्यु हुई. उसके बाद दूसरे ही दिन धुलघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की 108 एम्बुलेंस पर वैद्यकीय अधिकारी के रुप में काम करने वाले डॉ.सत्तार शेख की भी मौत होने की घटना घटीत हुई. इन दोनों डॉक्टरों की लगातार मृत्यु होने से मेलघाट के स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ चुकी है.
फिलहाल मेलघाट में कोरोना बीमारी ने बडी मात्रा में सिर उठा लिया हेै. इसे नियंत्रण में लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, कर्मचारी दिनरात सेवा दे रहे है. किंतु मेलघाटवासियों की ओर से आवश्यक प्रमाण में सहयोग होते दिखाई नहीं देता. परिणाम स्वरुप कोरोना के मरीजों में हर रोज वृध्दि हो रही है. इसका तनाव स्वास्थ्य विभाग पर सर्वाधिक हो रहा है. परिणाम स्वरुप अनेक डॉक्टरों को कोरोना की लागन हुई तो कुछ डॉक्टरों को अपनी जान गवानी पडी. इससे पहले भी डॉक्टरों की मृत्यु होने की घटना घटीत हुई थी. किंतु इस समय लगातार दो डॉक्टरों की मृत्यु होने सेे चिंता बढ चुकी है.

काटकुंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले चुनखडी स्थित उडन दस्ते के डॉ.पंडित की मृत्यु दिल का दौरा पडने से हुई, कोरोना से नहीं. उनकी कोरोना टेस्ट निगेटीव थी.
डॉ.आदित्य पाटिल, वैद्यकीय अधिकारी, काटकुंभ

धुलघाट में स्वास्थ्य केंद्र की एम्बुलेंस पर कार्यरत डॉ.सत्तार शेख की मृत्यु अकोला में कोरोना से हुई है. वे कोविड जांच करने के लिए गांव गए थे. वहां उनकी मृत्यु होने की जानकारी रिश्तेदारों ने दी है.
डॉ.नरेंद्र अब्रुक, जिला व्यवस्थापक, 108 अमरावती

Related Articles

Back to top button