अमरावतीमुख्य समाचार

पीडीएमसी में दो डॉक्टरों ने लगाई आग !

नशे में धुत प्रशिक्षणार्थी डॉक्टर खान व मैत्रे डिटेन

* छठवें माले पर गद्दे जलकर खाक
* जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के चार वाहन पहुंचे
* बडी अनहोनी टली, उपर बना रखा है शराब पीने के अड्डा
अमरावती/ दि. 13 – डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में छठवे माले पर प्रशिक्षणार्थी डॉक्टरों के लिए विश्राम हेतु रूम बनाए गए है. मगर इसका दुरूपयोग करते हुए यहा शराब गटकी जाती है. आज दोपहर 1 बजे नशे में धुत प्रशिक्षणार्थी डॉ. सलीम खान व मोहित मैत्रे ने वहां रखे गद्दों मेें आग लगा दी, ऐसा उपस्थितों का कहना है. धुआं उठता देख परिसर में भगदड मच गई. इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग के चार वाहन पीडीएमसी जा पहुंचे. दमकल दल और पीडीएमसी के कर्मचारियाेंं ने गददों में लगी आग पर काबू पाकर अनहोनी टाली. वही गाडगेनगर पुलिस ने प्रशिक्षणार्थी डॉ.खान व डॉ. मैत्रे को डिटेन कर लिया है. पुलिस कडी पूछताछ कर रही है.
डॉ. सलीम खान (उत्तरप्रदेश) व मोहित मेत्रे यह दोनों पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाए गये प्रशिक्षणार्थी डॉक्टरों के नाम है. गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र के डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ओपीडी के पास से एक सीडी उपरी मंजिलों पर जाती है. छठवे माले पर तीन रूम बने है. वहां प्रशिक्षणार्थी डॉक्टरों के लिए विश्राम की व्यवस्था की गई है. परंतु फिलहाल दो रूम बंद पडे है. एक रूम में विश्राम करनेवाले प्रशिक्षणार्थी डॉक्टरों ने शराब पीने का अड्डा बना रखा है. कमरे में जगह-जगह पर शराब और बीयर की खाली बोतले पडी है. आज दोपहर 1 बजे अचानक पीडीएमसी के छठवे माले से धुआं उठता हुआ दिखाई देने लगा. आग लगने की भनक लगते ही परिसर में भगदड मच गई. पीडीएमसी के कर्मचारी दौडकर उस माले की ओर गए. कर्मचारियों ने अग्नीशमन यंत्र के सहारे आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस घटना की खबर मिलते ही दमकल विभाग का दल 4 वाहनों के साथ मौके पर पहुंचा. दमकल दल ने वक्त रहते आग पर काबू पाया. इस आग में वहां रखे 3 से 4 गद्दे जलकर खाक हो गए. वक्त रहते आग काबू में आने की वजह से पीडीएमसी में होनेवाली बडी अनहोनी टली.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उत्तरप्रदेश का रहनेवाला सलीम खान और मोहित मैत्रे डॉक्टर का प्रशिक्षण ले रहे है. रात के समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आज भी सुबह के वक्त डॉक्टरों ने बीयर गटकी. इसके बाद दोनों के बीच फिर विवाद हुआ. छठवे माले पर विश्राम रूम के पास दोनों ने विवाद- विवाद में वहां रखे गद्दों में आग लगा दी. आग पर काबू पाने के बाद मौके पर पहुंचे गाडगेनगर पुलिस के दल ने इस बात की भनक लगते ही डॉ. सलीम खान और डॉ. मोहित मैत्रे को पूछताछ के लिए डिटेन किया. पुलिस दोनों से कडी पूछताछ कर रही है. बता दे कि पीडीएमसी में अमरावती शहर नहीं बल्कि जिले और दूसरे राज्य से भी मरीज इलाज कराने आते है. इस विशाल अस्पताल में हजारो की तादाद में मरीज भर्ती रहते है. ऐसे में अगर आग बडे पैमाने पर फैलती तो यह काफी बडी दुर्घटना साबित हो सकती थी. दो डॉक्टरों की बचकानी हरकत में सौभाग्य से बडी दुर्घटना होते- होते रह गई.

Related Articles

Back to top button