अमरावती
रिश्वत लेते दो कर्मचारी गिरफ्तार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को रिश्वत लेते बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियो के लिए तिवसा निवासी नंदू परसराम मानकर (45) और वैभव मारोतराव चिंचखडे (25) हैं. आरोपियों ने होटल संचालक से घरेलू दरों पर बिजली का बिल देने के ऐवज में 3 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जो दो हजार रुपए में तय हुआ था. होटल संचालक ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. शिकायत के आधार पर जांच पडताल के बाद एसीबी के अधिकारियों ने परिसर में जाल बिछाकर आरोपियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड लिया.