अमरावतीविदर्भ

अचलपुर महावितरण कंपनी के दो कर्मचारी संक्रमित

विभागीय कार्यालय किया अस्थायी रुप से बंद

प्रतिनिधि/दि.१

परतवाडा – महावितरण के अचलपुर विभागीय कार्यालय में २ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये. उसके पश्चात विभागीय कार्यालय अस्थायी रुप से बंद कर दिया गया. अचलपुर के विभागीय कार्यालय व परिसर के उपविभागीय कार्यालय को भी बंद कर दिया गया. कर्मचारियों को समय-समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश कार्यकारी अभियंता दिपक अघाव ने दिये है. महावितरण अचलपुर विभागीय कार्यालय अंतर्गत कार्यरत अचलपुर १ व २ कैम्प, चिखलदरा ४, उप विभागीय कार्यालय सहित विभागीय कार्यालय है. एक ही परिसर में ५ जुलाई को चिखलदरा उप विभाग में प्रशिक्षु उम्मेदवार के तौर पर कार्यरत एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उक्त महिला कर्मचारी के संपर्क में १० अधिकारी व कर्मचारी आये. इन कर्मचारियों की भी संक्रमित होने की संभावना है. जिला शल्य चिकित्सालय अमरावती इन्हें जांच के लिए लाया गया. जांच के पश्चात इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. अचलपुर विभाग व उसके अंतर्गत आने वाले सभी प्रशासकीय कार्यालय सतर्कता के उद्देश्य से बंद कर दिये गये है. जिसमें विद्युत ग्राहकों को परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित शिकायत दर्ज करवाने के लिए पर्यायी व्यवस्था महाविरतण कंपनी की ओर से की गई है. विभागीय कार्यालय में ग्राहकों की सेवा के लिए सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है. जिसमें ७८७५३७०२१७ इस मोबाइल नंबर पर कॉल कर विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है. उसी प्रकार महाविरण की विविध ऑनलाइन सेवा का भी इस्तेमाल उपभोक्ता कर सकते है, ऐसी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी महावितरण अमरावती परिमंडल द्बारा दी गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button