अमरावतीमुख्य समाचार

शहर पुलिस के दो कर्मचारी सेवानिवृत्त

सीपी डॉ. आरती सिंह ने दी भावपूर्ण विदाई

अमरावती/दि.31- शहर पुलिस आयुक्तालय की सेवा में कार्यरत रहनेवाले सहायक पुलिस निरीक्षक शरद देवराव कोरडे (नियंत्रण कक्ष) व पोहेकां नारायण विठ्ठल सोलंके (पुलिस मुख्यालय) आज 31 दिसंबर 2021 को नियत वयोमानानुसार अपना सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये. इस उपलक्ष्य में शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने इन दोनों पुलिस कर्मचारियों का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर भावपूर्ण सत्कार किया. साथ ही उन्हें सेवानिवृत्ती प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए सुखद भविष्य व बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी. इसके अलावा इन दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि, यदि उन्हें सेवानिवृत्ती के पश्चात सरकारी सुविधाएं प्राप्त करने में किसी तरह की कोई दिक्कत आती है, तो वे शहर पुलिस आयुक्तालय से बेहिचक संपर्क कर सकते है. इसके साथ ही सीपी डॉ. आरती सिंह ने दोनोें सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजनों से भी आत्मीयतापूर्वक संवाद साधा. इस अवसर पर प्रभारी पुलिस उपायुक्त लक्ष्मण डूंबरे सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button