तिवसा/ दि.30- यहां के तहसील कार्यालय में बुधवार की दोपहर एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग की टीम ने जाल बिछाकर दो कर्मचारियों को 12 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथों धरदबोचा.
राजस्व सहायक अनिकेत रुपराव राणे (34) व वरिष्ठ लिपिक प्रमोद ज्ञानेश्वर सिरसाट (37) यह रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किये गए रिश्वतखोर कर्मचारियों के नाम है. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार मोझरी स्थित लेआउट के शिकायतकर्ता की मां के तीन प्लॉट का क्षेत्रफल ठिक करने के आदेश पर तहसीलदार के हस्ताक्षर लेने के लिए दोनों कर्मचारियों ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायत के बाद 12 हजार रुपए देने का आपसी समझोता किया गया था. परंतु आरोपियों ने शिकायतकर्ता से रिश्वत स्वीकार नहीं की. कल 29 जून को आरोपियों ने रिश्वत की रकम स्वीकार कर ली. उस समय पहले से घात लगाकर बैठी एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों धरदबोचा. आरोपियों ने तिवसा पुलिस थाने में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.