अमरावती

दो गुटो में मारपीट, एक की मौत

कारंजा पुलिस ने किये 7 आरोपी गिरफ्तार

कारंजा/प्रतिनिधि दि.३१ – तहसील के कामठावाडा में एक परिवार के घर के लोहे के दरवाजे को पत्थर क्यों मारा, इस बात पर दो गुटों में विवाद होकर मारपीट होने की घटना 29 मार्च की शाम 6 बजे के दौरान कामठावाडा में घटीत हुई. इस घटना में एक व्यक्ति जख्मी हुआ, जिसकी इलाज के दोैरान मौत हो गई. इस मामले में ग्रामीण पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमोल जगदेव जाधव ने कारंजा ग्रामीण पुलिस में शिकायत दर्ज की कि उसके घर के लोहे के गेट को दिलीप उदयसिंह राठोड ने पत्थर फेंककर मारा. इस समय उसके पिता जगदीश बस्सी जाधव (65) यह घर के बाहर आये. उन्होंने आरोपी दिलीप राठोड को पत्थर क्यों मारा, इस बारे में पूछा. इस बात को लेकर अमोल के पिता के साथ दिलीप राठोड का विवाद शुरु हो गया और दिलीप ने भीड जमा कर उसके पिता पर हमला किया. इस हमले में उसके पिता गंभीर जख्मी हुए. उन्हें इलाज के लिए अकोला भर्ती किया गया जहां जगदीश जाधव की 30 मार्च को मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दिलीप उदयसिंह राठोड, देवराज राठोड, अजय मधुकर राठोड, शुभम शेषराव चव्हाण, श्रावण मधुकर राठोड, ज्ञानदेव हरिचंद्र राठोड, सदाशिव हरिचंद्र राठोड आदि के खिलाफ दफा 302, 307, 324, 323, 243, 147 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button