अमरावतीमहाराष्ट्र

दो फर्जी पुलिस कर्मियों ने बुजुर्ग की सोने की अंगूठी उड़ाई

दस्तूर नगर चौक पर वारदात

अमरावती /दि.21– अमरावती आयुक्तालय पुलिस ने अक्टूबर 2024 से शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने के बाद शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाएं तो फिलहाल थम चुकी है. वहीं अब फर्जी पुलिस कर्मचारी बनकर वृद्धों को लूटने की एक घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत दस्तुर नगर चौक पर बुधवार को शाम के समय घटित हुई.
कुछ वर्ष पहले फर्जी पुलिस बनकर वृद्धों को धमका कर लूटने वाला गिरोह शहर में सक्रिय हुआ था. वर्तमान में इस तरह की एक ही घटना शहर में घटित हुई. जिससे गिरोह सक्रिय होने का दावा नहीं किया जा सकता. लेकिन यही नकली पुलिस समय पर नहीं पकड़े गए तो यह अन्य घटनाओं को भी अंजाम दे सकते है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनंत शिक्षक कॉलोनी निवासी 87 वर्षीय वृद्ध भीमराव विठ्ठलराव सोनार (87) यह 19 फरवरी को दस्तुर नगर चौक से जा रहे थे. अरहिंत ट्रेडर्स के सामने उन्हें अज्ञात दो लोगों ने रोका. उनका कहना था कि वे पुलिसवाले है और उनकी यहां ड्यूटी लगी है. कहकर उन्होंने वृद्ध के हाथ पर निले रंग का रुमाल डालकर उनके बाये हाथ के उंगली से 7 ग्राम की अंगुठी निकाली और उसे कपड़े में बांधने का दिखावा किया और निकाल लिए और वहीं खडी मोपेड पर बैठकर फरार हो गए. घटना की शिकायत भीमराव सोनार ने तत्काल फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की. पुलिस ने यह मामला धारा 303 (2), 3 (5) के तहत दर्ज किया है.

Back to top button