अमरावती/ दि.9– म्हाडा में रक्तपदों के लिए परीक्षा का टाईम टेबल बदलने के बाद 31 जनवरी व 2, 3, 7, 8, 9 फरवरी को ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है. 6 दिनों तक ली जाने वाली परीक्षा में 565 पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है, लेकिन बीते मंगलवार 8 फरवरी को शहर के दो केद्रों पर दो फर्जी छात्र मिलने से खलबली मच गई.
फर्जी छात्र मिलने के बाद दोनों केद्र के संचालकों ने फर्जी छात्रों को बडनेरा और नांदगांव पुलिस के हवाले किया. म्हाडा में रिक्त जगहों को भरने के लिए मंगलवार को अमरावती में परीक्षा ली गई. परीक्षा के दौरान सीपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर औरंगाबाद में एक फर्जी महिला प्रत्याशी परीक्षा में ब्लूटूथ का उपयोग करते मिली. परीक्षकों के ध्यान में आने पर महिला से पूछताछ कर बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसी तरह दूसरी घटना यहां के सिटी लैंड के केंद्रों पर उजागर हुई. यहां पर भी एक फर्जी प्रत्याशी परीक्षा देते हुए पकडा गया. नांदगांव पेठ पुलिस थाने में शिकायत देकर उसे पुलिस के हवाले किया गया. इस परीक्षा में प्रबंधन व्दारा कडी निगाहे रखी जा रही है.