मामुली विवाद पर दो परिवारों में मारपीट
अमरावती/दि.12 – घर के सामने से ट्रैक्टर नहीं जाता, इस मामुली विवाद पर दो परिवारों में झगडा हो गया. यह विवाद इतना बढा की दोनों परिवार के सदस्यों ने हाथों में लाठी काठी लेकर एकदूसरे के साथ मारपीट की इस घटना में भातकुली पुलिस ने दोनों परिवार के सदस्यों पर अपराध दर्ज किया है.
भातकुली पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले जसापुर में रहने वाले पंजाब नत्थुजी गाले (51) के घर का बांधकाम शुरु रहने से ईटो का ट्रैक्टर बुलाया था. कल गुरुवार को दोपहर ट्रैक्टर ईट लेकर गांव में आया. पंजाब गाले के घर पर ट्रैक्टर हरिदास दहातोडे के घर के पास से जाते समय दहातोंडे व उनके रिश्तेदारों ने ट्रैक्टर को जाने से मनाई की. जिससे दोनों परिवार में विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढा कि दोनों परिवार के सदस्यों ने लाठिया व दराती से एकदूसरे पर हमला किया. जिससे गांव में जबर्दस्त सनसनी मच गई. यह जानकारी भातकुली पुलिस को मिलते ही पुलिस का काफीला घटनास्थल पहुंचा और विवाद मिटाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों परिवार के सदस्य सुनने के लिए तैयार न रहने से पुलिस ने दोनों परिवार के सदस्यों पर अपराध दर्ज किया. जिससे सचिन हरिदास दहातोंडे की शिकायत पर पंजाब नत्थुजी गाले, नितीन आत्मारामजी गाले, ज्ञानेश्वर बालकिसन गाले व तीन महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया तथा पंजाब नत्थुजी गाले की शिकायत पर सचिन हरिदास दहातोंडे, विनायक किसन दहातोंडे, हरिदास श्रीराम दहातोंडे, अविनाश हरिदास दहातोंडे, मंगेश विनायक दहातोंडे, दिगांबर बालचंद्र दहातोंडे, धनराज मोतीराम दहातोंडे, मनोज विनायक दहातोंडे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.