अमरावती

दो परिवारों ने सौंपे अपने परिजनों के नेत्रकमल

दिशा इंटरनेशनल आय बैंक ने की नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण

अमरावती/दि.5– स्थानीय निवासी रमेश संताजी डोंगरे व मिलिंद यशवंत मोघे का हाल ही में निधन हो गया. उनके मरणोपरांत डोंगरे व मोघे परिवार के सदस्यों ने स्व. रमेश डोंगरे व स्व. मिलिंद मोघे के नेत्रदान करने का निर्णय ले शहर के दिशा एजुकेशन फाऊंडेशन द्वारा संचालित दिशा इंटरनेशनल आय बैंक इस धर्मदाय नेत्रपेढी से संपर्क किया. जिसके चलते दिशा ग्रुप के सचिव स्वप्निल गावंडे, डॉ. मनिष तोटे, हिमांशु बंड ने मरनोत्तर नेत्र कमल दान करवाने की प्रक्रिया पूर्ण की.
नेत्रदान का पवित्र कार्य पूर्ण करने पर दिशा फाऊंडेशन व दिशा आय बैंक की अध्यक्षा कुंदा गावंडे, सचिव स्वप्निल गावंडे द्वारा डोंगरे व मोघे परिवार का आभार व्यक्त किया गया. वहीं दोनों परिवारों को नेत्र प्रत्यारोपण करने निमित्त नेत्रदान का प्रमाण पत्र दिया गया. इस सेवाभावी कार्य में डोंगरे परिवार के मंगेश रमेश डोंगरे व मोघे परिवार की समृद्धि मिलिंद मोघे एवं दोनों परिवार के सदस्यों ने सहयोग किया. इस समय दिशा आय बैंक के सभी संचालक मंडल व कार्यकर्ताओं की ओर से स्व. रमेश डोंगरे व स्व. मिलिंद मोघे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Back to top button