एक ही एसटी बस में परतवाडा का दो किराया
किसी से 91 रूपए तो अन्य से 102 रूपए वसूले

* कंडक्टर ने दिया मशीन को दोष
अमरावती/ दि. 8 – एसटी बसों की सेवा सुरक्षित और किफायती रहती है. इसलिए सामान्य लोग आज भी राज्य परिवहन निगम की बसों में लाख समस्याओं के बाद भी यात्रा करना पसंद करते हैं. आज सबेरे परतवाडा में एसटी निगम की बस में सफर कर रहे यात्रियों को अनूठा अनुभव आया. कुछ यात्रियों को 91 रूपए का टिकट दिया गया. वहीं कुछ से 102 रूपए वसूले गये.
* तमतमाए यात्री
एसटी बस संख्या एमएच 40 सीएम 6123 से अमरावती से परतवाडा यह लोग जा रहे थे. उस समय शिकायतकर्ता विजय पांडे से पहले टिकट लेनेवाले लोगों को 91 रूपए के टिकट दिए गये. उसी मशीन से महिला कंडक्टर ने विजय पांडे को 102 रूपए का टिकट दिया. जिससे पांडे और अन्य मुसाफिर तमतमा गये. उन्होंने 11 रूपए अधिक लिए जाने पर आपत्ति जताई. उनका यह भी कहना रहा कि हाल की किराया वृध्दि के बाद सामान्य लोगों से 91 रूपए अमरावती से परतवाडा किराया एसटी निगम लेती है.
* वाहक ने कंपनी पर मढा दोष
महिला वाहक ने इस बारे में हाथ झटक दिए. उनका कहना रहा कि उन्हें दी गई कैश मशीन में जो सिस्टम है. उस हिसाब से टिकट दिया गया है. इसका परिचालन करनेवाली कंपनी ने परतवाडा मार्ग के लिए दो टप्पे फीड कर दिए हैं . जिससे पहले 91 रूपए और बाद में उसी रूप के 102 रूपए किराया वसूला गया. महिला वाहक ने कंपनी पर दोष मढा और कहा कि रोज ही यात्रियों के साथ उक्त किराया अंतर के कारण रार- तकरार हो रही है. एसटी निगम के विभागीय कंट्रोलर से संपर्क करने का प्रयत्न किया गया. उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.