अमरावती

दो किसानों की बिजली गिरने से मौत

माहुली जहांगिर के जामडोल खेत परिसर की घटना

अमरावती/ दि.9- खेत में किटनाशक का छिडकाव करते समय आसमान से अचानक बिजली गिरने के कारण दो किसानों की मौके पर मोैत हो गई. जबकि एक किसान गंभीर रुप से झुलस गया. यह सनसनीखेज घटना नेरपिंगलाई के समीप माहुली जहांगिर परिसर के जामडोल खेत परिसर में कल शुक्रवार की दोपहर 3.30 बजे घटी. 42 वर्षीय किशोर भगवान पाटील व 35 वर्षीय अविनाश श्यामराव निंभोरकर यह बिजली की चपेट में आकर मरने वाले दोनों किसानों के नाम हैं.
फिलहाल जिले में कडकडाती बिजली के साथ जोरदार बारिश लगातार हो रही है. नेरपिंगलाई निवासी कृष्णा अप्पा रामपुरे के 28 एकड खेत में सोयाबीन व तुअर की बुआई की गई है. इसपर छिडकाव करने का काम शुुरु था. ऐसे में दोपहर 3.30 बजे जोरदार कडकडाहट के साथ बारिश शुरु हुई. इस समय खेत में किशोर पाटील, अविनाश निंभोरकर, अन्नु लक्ष्मण भोयरे छिडकाव का काम कर रहे थे. इस दौरान आसमान से तीनों के शरीर पर बिजली गिरी. किशोर पाटील व अविनाश निंभोरकर की बिजली की चपेट में आने के कारण मौेके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्नु भोयरे गंभीर रुप से झूलस गया. इसकी खबर लगते ही आसपडोस के किसान तत्काल तीनों को नेरपिंगलाई के अस्पताल ले जाया गया. गंभीर रुप से झूलसे अन्नु को अमरावती रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही माहुली जहांगिर के थानेदार अपने दल के साथ मौेके पर पहुंचे. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्ट मार्टम के लिए रवाना की. पोस्टमार्टम के पश्चात आज 9 जुलाई को दोनों का अंतिम संस्कार उनके ही खेत में किया गया.

Related Articles

Back to top button