अमरावतीमहाराष्ट्र

दो किसानों ने पेड पर लगाई फांसी

पथ्रोट /दि. 6– जिले के अचलपुर तहसील में जवलापुर ग्राम के युवा किसान ने खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. गुरुवार को सुबह 10 बजे यह घटना प्रकाश में आई. मृतक किसान का नाम अमोल प्रल्हादराव कडू (36) है. इसी तरह यवतमाल जिले के मुकुटबन थाना क्षेत्र के आमलोन ग्राम निवासी श्रावण गोपाल बुरहान नामक किसान ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
जानकारी के मुताबिक जवलापुर ग्राम निवासी अमोल कडू के पास दो एकड खेत है. वह खेत में हर वर्ष होनेवाली फसल और बैंक के बढते कर्ज के कारण हमेशा परेशान रहता था. इसी परेशानी के चलते उसने बुधवार को सुबह घर से खेत में पहुंचकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके पीछे मां, पत्नी और दो बेटियों का भरापूरा परिवार है. इसी तरह आमलोन ग्राम निवासी श्रावण बुरहान पर तीन लाख रुपए का कर्ज था. वह कर्ज कैसे अदा करना इस चिंता में रहता था. बुधवार की रात 10 बजे के दौरान वह खेत में गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार को सुबह उजागर हुई. मुकुटबन पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button