अमरावतीमुख्य समाचार

झारखंड के दो साथी चोर अमरावती में धरे गए

कॉटन मार्केट के पास मोबाइल चुराते रंगेहाथों दबोचा

* आरोपियों ने चुराए 5 मोबाइल कमर में फंसाकर रखे थे
* दीपावली की सीजन में चोरी करने के लिए शहर आने का अपराध कबुला
अमरावती/ दि.22 – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के कॉटन मार्केट के पास चोरी करते पकडे झारखंड के दो कुख्यात चोर को डीबी स्क्वाड के दल ने रंगे हाथों धरदबोचा. चोरों ने दीपावली के सीजन में चोरी करने के उद्देश्य से अमरावती आने का अपराध कबुल कर लिया है. चोरों ने चोरी के पांच मोबाइल कमर में फंसाकर रखे थे. पुलिस ने पांचों मोबाइल बरामद किये हैं. पुलिस को उम्मीद है कि, इन कुख्यात चोरों ने यहां आकर और कई चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया होगा, इस दिशा में पुलिस तहकीकात कर रही है. दोपहर के समय ही गिरफ्तार किये जाने के कारण फिलहाल आरोपी के नाम व अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी.
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में दीपावली का सिजन शुरु होने की वजह से शहर की अलावा दूसरे गांव से भी लोग खरीददारी करने के लिए बडी संख्या में आ रहे है. व्यापारी हब के रुप में अमरावती शहर का नाम दूर-दूर तक प्रसिध्द है. इस वजह से दूसरे शहरों के चोर भी अमरावती का रुख कर रहे है.आज शनिवार की दोपहर के वक्त शहर के भीडभाड वो इलाकों में पुलिस का दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान कॉटन मार्केट के पास 19 से 20 वर्ष आयु के दो लोग संदेहास्पद तरीके से घुमते हुए दिखाई दिये. इस बीच चोरों ने बडी ही चालाखी से किसी का मोबाइल चुराकर अपनी कमर में फंसा लिया. चोरों की इस हरकत पर पुलिस की नजर पडी. तब पुलिस के दल ने दोनों को धरदबोचा. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो, दोनों चोरों ने पहले पुलिस को गुमराह करते हुए मार्केट में सामान खरीदने के लिए आने की बात बताई. साथ ही उन्होंने अपना आधार कार्ड बताया. जिसमें वे झारखंड के होने की बात स्पष्ट हुई. पुलिस ने दोनों चोरों की तलाशी ली तो उनके कमर में चोरी के पांच मोबाइल फंसे हुए मिले. तब पुलिस ने दोनों चोरों को सिटी कोतवाली पुलिस थाने लाकर कडी पूछताछ की. तब आरोपियों ने बताया कि, वे अमरावती चोरी करने के उद्देश्य से आये थे. उनके पास मिले मोबाइल भी चोरी किये है. इसपर पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. पुलिस को और कई चोरी के मामले उजागर होने की संभावना है.

 

Related Articles

Back to top button