अमरावतीमहाराष्ट्र

नायलॉन मांजे से युवक की दो उंगलियां कटी

तिवसा /दि. 26– मोझरी का एक युवक नांदगांव पेठ में हुई दुर्घटना में बाल-बाल बच गया. फिर भी उसकी दो उंगलियां नायलॉन मांजे से कट गई. जख्मी युवक का नाम अनिल यादवराव चोपकर (48) है.
जानकारी के मुताबिक अनिल चोपकर सोमवार को अमरावती से मोझरी की तरफ दुपहिया वाहन से लौट रहा था तब शाम 5 बजे के दौरान नांदगांव पेठ के पास पतंग का नायलॉन मांजा दुपहिया के सामने आ गया और पलभर में वाहन के एक्सीलेटर पर रही दो उंगलियों पर वह लपेटा गया. इसमें अनिल चोपकर की दोनों उंगलियां कट गई. चलते वाहन की दुर्घटना होने से वे बाल-बाल बच गए अन्यथा बडा अनर्थ हो सकता था. उंगलियां कटने के बाद वे हाथ पर रुमाल बांधकर गुरुकुंज मोझरी के श्रीगुरुदेव अस्पताल तत्काल पहुंचे. डॉ. आकाश बोथे ने उन पर उपचार किया.

Back to top button