अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस बंदोबस्त में दो फ्लैट सील

आवास योजना के कर्ज की किश्त बकाया

* मनपा दल सहित बैंक अधिकारियों की कार्रवाई
अमरावती/दि.4– प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बैंक से कर्ज लिया. लेकिन इस कर्ज की किश्त समय पर नहीं अदा की गई. मनपा और बैंक के अधिकारियों ने कर्ज की किश्त वसूली के लिए नियमानुसार कार्रवाई की. लेकिन संबंधित द्वारा कर्ज अदा न किये जाने से सोमवार को दो फ्लैट सील कर कब्जे में लेने की कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई मनपा दल सहित बैंक अधिकारियों ने की.
पीएम आवास योजना के लिए लाभार्थियों को बैंक की तरफ से कर्ज लेने की छूट है. लेकिन इस कर्ज की किश्त नियमित अदा करना आवश्यक है, ऐसा रहते हुए 4 फ्लैट संचालकों ने बैंक से कर्ज लेकर कर्ज अदा नहीं किया. इसके लिए बैंक और मनपा प्रशासन ने बार-बार प्रयास किये. जब्ती की नोटिस भी दी, फिर भी कुछ नहीं हो पाया. आखिरकार सोमवार को दो फ्लैट कब्जे में लिये गये. शेष दो फ्लैट जल्द कब्जे में लेकर सिल किये जाने वाले है. इस योजना में अनेक नागरिकों ने फ्लैट पर बैंक और निजी वित्तीय संस्था का कर्ज लिया. लेकिन नियमित रुप से कर्ज अदा न किये जाने से यह कार्रवाई की गई.

Back to top button