अमरावती

विदेशी शराब की यातायात करने वाले दो गिरफ्तार

स्थानीक अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती / प्रतिनिधि दि.1 – स्थानीक अपराध शाखा की पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की यातायात करते समय दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया है. गुरुमितसिंंग बावरी (22) व विक्रमसिंग बावरी (32, दोनों परतवाडा) यह आरोपियों के नाम है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 हजार 500 रुपए कीमत की विदेशी शराब व 70 हजार रुपए की एक होंडाशाईन मोटरसाइकिल इस तरह कुल 1 लाख 5 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया.
पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के आदेश पर सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाल उपाध्याय, पुलिस हेडकाँस्टेबल प्रमोद खर्चे, निलेश डांगोरे, प्रवीण अंबाडकर, अमोल केंद्रे, चालक गोवर्धन नाईक का दल गश्ती पर था. इस बीच पुलिस ने खुफिया जानकारी पर आसेगांव से दर्यापुर मार्ग पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. इस समय उनके पास अवैध विदेशी शराब का माल पाया गया.

Back to top button