अमरावती

वनरक्षक समेत दो वन मजदूरों पर भालू ने किया जानलेवा हमला

मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट में भालू के हमले की पांचवीं घटना

मेलघाट प्रतिनिधि/दि.१२ – मेलघाट के टायगर प्रोजेक्ट जंगल में भालुओं व्दारा जानलेवा हमले किये जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. आज फिर पेट्रोलींग कर रहे आदिवासी वनरक्षकों समेत दो वन मजदूरों पर भालू ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह पांचवीं घटना बताई जा रही है. वनरक्षक निरज बेठेकर, वन मजदूर राजपाल शालिकराम जामुनकर (२९, तारुबांधा) व अन्य एक यह भालू व्दारा किये गए जानलेवा हमले में घायल होने वाले वन कर्मचारियों का नाम है. इसमें से राजपाल की हालत नाजूक बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कल मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट के चिखलदरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले पूर्व गुगामल जंगल परिसर में पेट्रोलींग कर वापस लौटते समय वन रक्षक निरज बेठेकर, वन मजदूर राजपाल जामुनकर व एक अन्य मजदूर पर झाडी में छिपे भालू ने अचानक हमला बोल दिया इस हमले में बेठेकर मामुली घायल हुए जबकि राजपाल गंभीर रुप से घायल हो गया. यह घटना की जानकारी मिलते ही उपवन संरक्षक शिवकुमार के मार्गदर्शन पर ढाकना वन परिक्षेत्राधिकारी हिरालाल चौधरी अपनी टीम के साथ पहुंचे. पहले विजु धावडी, उसके बाद राजपाल को धारणी जिला अस्पताल ले जाया गया. मगर हालत नाजूक होने के कारण देर रात के समय अमरावती जिला सामान्य अस्पताल रेफर किया गया. अमरावती में राजपाल पर इलाज जारी है. लगातारा भालु व्दारा किये जा रहे हमले की वजह से परिसर में दहशत निर्माण हुई है.

Related Articles

Back to top button