अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में दो जालसाज अनेक व्यापारियों को लगा रहे चुना

ऑनलाइन पेमेंट का दिखावा कर अब तक 15 से 20 दुकानों से घर के सामान लेकर व्यापारियों को ठगा

* पिछले 8-10 दिनों से घूम रहे है शहर के विभिन्न इलाकों में
* रिटेल किराणा एसो. ने की सतर्कता बरतने क अपील
अमरावती /दि.28– एक सप्ताह से शहर में मोटर साइकिल पर दो ठगबाज युवक घूम रहे हैं और वे किराना व्यापारियों की दुकानों पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा देकर किसी के पास से इलाइची तो किसी के पास से तेल के डिब्बे लेकर जा रहे हैं. जिसकी दो शिकायतें चार दिनों में खोलापुरी गेट थाने में दर्ज हुई है. पुलिस के अनुस्सर यह बदमाश अनिकेत देशमुख के नाम पर रहनेवाले ऑनलाइन खाते से पेमेंट करने का झांसा देते हैं. बताया जा रहा है कि 15 से 20 व्यापारियों को चपत लगाई जा चुकी है.
जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले इन युवकों ने सक्करसाथ परिसर के गणेश मसाला भंडार में जाकर दुकान के मालिक भरत परमानंद दासिगानी (37) को इलाइची का दाम पूछा और 5 किल्ट्रे इलाइची 17 हजार 500 रुपए में खरीदी. दोनों ने ऑनलाइन पेमेंट करने का झास्सा दिया और पेमेंट न करते हुए वहां से चले गए. काफी देर तक पेमेंट नहीं आने से दुकान मालिक को संदेह हुआ और खोलापुरी गेह थाने में शिकायत दी.
उसके बाद शनिवार को यही दो युवक सुक्करसाथ परिसर में राधास्वामी किराणा दुकान में गए और वर्षों तेल के डिब्बे का दाम पूछा. यह दुकाने ओत्माराम पुरसवानी की है. आरोपियों ने ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही. लेकिन पुरसवानी का कहना रहा कि उनके यहां ऑनलाइन पैसेंट नहीं होता. जिस पर दोनों का कहना था कि उन्होंने पेमेंट किया है और वे तेल के दो डिब्बे उठाने लगे. लेकिन दुकान मालिक ने पेमेंट आने तक डिब्बे न उठाने की बात कही. जिससे वहां से चले गए. बाद में वे वहीं के बजरंग किराना में गए. वहां पर भी तेल के डिब्बे खरीदने चाहे. लेकिन यहां पर भी युवकों से नकद राशि मांगी. इसी दौरान शनिवार को इस जोड़ी फशर्सी स्टॉप परिसर स्थित प्रभात ट्रेडर्स से ऑनलाइन पेमेंट का झांसा देकर तेल के दो डिब्बे उठा ले गए. शहर के करीब 15 से 20 व्यापारियों को एक सप्ताह से यह जोड़ी ठग चुकी है. कुछ व्यापारियों की रकम कम रहने से उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं कराई.

* अब तक दो शिकायत दर्ज
16 अप्रैल को सक्कर साथ में गणेश मसाला भंडार से 17 हजार 500 की 5 किलो इलाइची सारीदी कर ऑनलाइन पेमेंट का झांसा देकर पोखाधड़ी की शिकायत वर्ज हुई थी. सक्कर साथ में पो शिकायते दर्ज की गई है. अनिकेत देशमुख के नाम पर रहनेवाले खाते से पेमेंट करने का झांसा युवकों ने दिया. आरोपियों की तलाश शुरू है.
गौतम पाथरे,
पीआई, खोलापुरी गेट.

* व्यापारियों को संदेश भेजकर किया सतर्क
शनिवार तक ठगबाजों ने शहर के अनेक व्यापारियों को ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर आर्थिक चोट वी है. यह लोग शनिवार को मेरी दुकान पर भी आए थे. उन पर संदेह होने के बाद मैं ने व्यापारियों के ग्रुप पर इन वो रहने का मैसेज डाला है. पेमेंट होने की बात निश्चित होने पर ही माल देने के लिए कहा.
आत्माराम पुरसवानी,
अध्यक्ष रिटेल किराना एसोसिएशन.

Back to top button