अमरावती-दि. 9 भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र और नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के कमेला ग्राउंड में जुआ अड्डा शुरु रहने की गुप्त जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने छापा मारकर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से नगद रुपए, जुए की सामग्री, ऐसे कुल 43 हजार 300 रुपयों का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को माल के साथ संबंधित पुलिस के हवाले किया.
भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र के भातकुली टाउन में पुलिस ने छापा मारकर आरोपी शंकर मधुकर भातकुलकर (43, भातकुली), शंकर बापूराव डोंगरे (55, भातकुली), गजानन त्र्यंबकराव दहाट (50, भातकुली), निवृत्ति श्रीकृष्ण वानखडे (32, कोलटेक), दिगंबर साहेबराव भोपसे (58), रामराव शामराव लाठे (55), अरविंद मनोहर चेके (46), हमीद खान अकबर खान (65, सभी भातकुली) को गिरफ्तार किया. उनके पास से जुए की सामग्री सहित नगद 41 हजार 540 रुपए का माल बरामद कर आरोपियों को भातकुली पुलिस के हवाले किया.
इसी तरह नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के कमेला ग्राउंड से शेख जमील, शेख इब्राहीम (43, यास्मिन नगर), मोहम्मद इरफान शेख रफीक (42, सौदागरपुरा), शेख नजीर शेख जाफर (54, हैदरपुरा), सैयद शफीक सैयद असगर (50, कमेला ग्राउंड) अब्दुल माजीद अब्दुल राजिक (37, गुलिस्ता नगर) को गिरफ्तार कर उनके पास से जुए की सामग्री समेत 1 हजार 760 रुपए का माल बरामद कर आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम ने की.