दो गांजा बिक्रेताओं को 20 तक पीसीआर
महाराष्ट्र एटीएस दल ने गत रोज ट्रान्सपोर्ट नगर में की थी कार्रवाई
अमरावती/दि.16– राज्य आतंकवाद विरोधी सेल (एटीएस) के पथक ने गत रोज अमरावती पहुंचकर ट्रान्सपोर्ट नगर परिसर में छापामार कार्रवाई करते हुए दो लोगों को खुले में गांजा बेचते हुए पकडा था. साथ ही उनकी निशानदेही पर 53 किलो गांजे का स्टॉक भी बरामद किया गया था. दोनों गांजा बिक्रेताओं को न्यायालय में पेश करने के बाद 20 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है.
पता चला कि, अमरावती शहर में बडे पैमाने पर गांजे की तस्करी व बिक्री होने की जानकारी मिलने के बाद एटीएस का दल गत रोज अमरावती पहुंचा था. जिसके बाद अपने पास रहनेवाली सुचना के आधार पर ट्रान्सपोर्ट नगर के सामने खुले में गांजा बेच रहे शेख शारीक शेख साबीर तथा युनुस खान शेर खान (दोनों गुलिस्ता नगर निवासी) को पकडा गया था. इन दोनों ने एटीएस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि, गांजे का बाकी स्टॉक हाजी बशीर नगर में रखा होने की जानकारी मिली थी. जहां पहुंचकर एटीएस के दल ने छिपाकर रखा गया करीब साढे पांच लाख रूपये मूल्य का 53 किलो गांजा बरामद किया था. इसके पश्चात बरामद की गई गांजे की खेप सहित दोनों आरोपियों को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया गया था.