अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूर्णा बांध के दो गेट खोले गए

10 सेंटीमीटर दरवाजे खोलकर 13.94 घनमीटर प्रति सेकंड रफ्तार से पानी नदी में छोडा जा रहा

अमरावती/चांदुर बाजार /दि. 27- बुधवार की रात अमरावती शहर सहित संपूर्ण जिले में जोरदार बारिश हुई. जिसके कारण अब बांधो का जलस्तर बढने लगा है. चांदुर बाजार तहसील के पूर्णा मध्यम प्रकल्प के बढते जलस्तर को देखते हुए आज सुबह 11 बजे इस बांध के दो दरवाजे 10 सेंटीमीटर तक खोलकर 13.94 घनमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से नदी में पानी छोडा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार 26 जून की शाम से अमरावती शहर सहित जिले की विभिन्न तहसीलो में बारिश की शुरुआत हो गई. देर रात को जोरदार बारिश होने लगी. आज तडके भी जिले की कुछ तहसीलो में अच्छी बारिश हुई. इस बारिश के कारण जिले के छोटे-बडे बांधो का जलस्तर भी बढने लगा. चांदुर बाजार तहसील में आनेवाला विश्रोली ग्राम के पास का पूर्णा मध्यम प्रकल्प यह मध्य प्रदेश की सीमा पर है और सतपुडा पडाडियों से सटकर है. मध्य प्रदेश में भी बारिश जारी रहने से पहाडियों से बहकर आनेवाला पानी इस प्रकल्प में आता है. इस कारण इस मध्यम प्रकल्प का जलस्तर तेजी से बढता जा रहा है. इस कारण प्रशासन ने पूर्णा मध्यम प्रकल्प के दरवाजे खोल पूर्णा नदी में पानी छोडने का निर्णय लिया. इसके लिए नदी के किनारे पर स्थित ग्रामवासियों को सतर्क रहने की सूचना दी गई. पश्चात गुरुवार 27 जून को इस बांध के 9 में से दो दरवाजे सुबह 11 बजे 10 सेंटीमीटर तक खोलकर 13.94 घनमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी पूर्णा नदी में छोडा गया.

Related Articles

Back to top button