अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

20 व 21 वर्ष की आयु वाली दो युवतियां लापता

पुलिस ने खोजबीन हेतु नागरिकों से किया सहयोग का आवाहन

अमरावती /दि.2– स्थानीय राजापेठ पुलिस थाने में 20 व 21 वर्षीय आयु वाली 2 युवतियां विगत कुछ दिनों से लापता है. जिनकी राजापेठ पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. साथ ही राजापेठ पुलिस ेने आम नागरिकों से भी इन दोनों लापता युवतियों की खोजबीन में सहायता मांगते हुए इन दोनों के बारे में कोई भी जानकारी रहने पर राजापेठ पुलिस को सूचित करने का आवाहन किया है. इन लापता युवतियों के नाम सावर्डी गांव निवासी सौ. अर्पिता शुभम गेडाम (20) व गोपाल नगर निवासी समीक्षा मारोती रोहणकर बताये गये है.
इस संदर्भ में नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत सावर्डी गांव निवासी शुभम भोजराज गेडाम (26) ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, उसकी 20 वर्षीय पत्नी विगत 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजे के आसपास से लापता है. साढे पांच फीट की उंचाई वाली अर्पिता गेडाम गुलाबी रंग का टॉप, काले रंग की लेगिन व सफेद दुपट्टा पहने हुए थी तथा घर से निकलते समय उसके पास कॉलेज बैग थी, जो अब तक घर वापिस नहीं लौटी है.
इसी तरह गोपाल नगर के कुंभारवाडा निवासी शंकर मलारी शिंदे (25) ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, रिश्ते में उसकी साली लगने वाली समीक्षा मारोती रोहणकर (21) विगत 29 दिसंबर को दोपहर 5 बजे से लापता है. पांच फीट उंची समीक्षा रोहणकर काले रंग का टॉप, सफद लेगिन व कत्थे रंग का दुपट्टा पहने हुए घर से निकली थी और अब तक घर वापिस नहीं लौटी है.
इन दोनों लापता युवतियों का विस्तृत वर्णन व जानकारी जारी करते हुए राजापेठ पुलिस ने आम नागरिकों से आवाहन किया है कि, यदि इन दोनों युवतियों के बारे में किसी के भी पास किसी भी तरह की कोई सूचना है, तो तुरंत राजापेठ पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी जाये.

Back to top button