अमरावतीमहाराष्ट्र

दो युवतियों पर अत्याचार, मामला दर्ज

फोटो, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

दर्यापुर /दि. 5– शहर में रहनेवाले एक 22 वर्षीय युवक ने दो नाबालिग युवतियों पर अत्याचार करने की घटना 4 फरवरी की रात प्रकाश में आई. इस प्रकरण में दोनों पीडिताओं की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम शिवाजी नगर निवासी सूर्यकांत सोनी (22) है.
2022 में पीडित 16 व 17 वर्ष की इन दोनों नाबालिग युवतियों से सूर्यकांत की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहचान हुई थी. पश्चात सूर्यकांत इन दोनों नाबालिगों को अपने आगे-पीछे घुमाता था. दर्यापुर से हिंगणी मार्ग के एक विरान स्थल पर कार में मिलने के लिए वह उन्हें बुलाकर पिछले तीन साल में अनेक बार दोनों पीडिता पर उसने अत्याचार किए. नाबालिगों को सूर्यकांत के बर्ताव पर संदेह होने से उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया तब उसने पीडिताओं को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस प्रकरण में पीडित युवतियों की शिकायत पर सूर्यकांत सोनी के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है. मामले की जांच थानेदार सुनील वानखडे, सहायक निरीक्षक अभय चौथनकर व मनीष दुबे कर रहे है.

Back to top button