अमरावतीमहाराष्ट्र

मामुली कारण से दो गुटों में मारपीट

दुकान जलाने की धमकी देने

अमरावती /दि.10 – दुपहिया खडी करने के कारण से उपजे विवाद के चलते दो गुटों में जोरदार मारपीट हुई. साथ ही हमलावरों ने दुकान जलाने की धमकी दी. इस कारण सभी व्यापारी एकजुट हो गये और कोतवाली थाना पहुंच गये. यह घटना शनिवार की रात इतवारा बाजार में घटित हुई. इस घटना में पुलिस ने सचिन शालीकराम साहू (41) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों के नाम मो. सलमान मो. गुलाम और शेख अमीर शेख नदीम है.
जानकारी के मुताबिक सचिन साहू का इतवारा बाजार में होलसेल अनाज दुकान है. शनिवार की रात वह दुकान में मौजूद था, तब शेख अमीर ने साहू की दुकान के सामने अपनी दुपहिया खडी कर दी. तब साहू ने उसे दुकान के सामने दुपहिया खडी करने पर फटकार लगाई. इस बात पर से दोनों में विवाद हो गया. इस कारण शेख अमीर ने मो. सलमान को बुलाया. मो. सलमान के वहां पहुंचते ही उनका जोरदार विवाद हो गया. इस विवाद के चलते मो. सलमान ने साहू के दुकान में घुसकर दुकान जलाने की धमकी देते हुए दुकान से लाठी निकालकर मारने का प्रयास किया. इस कारण व्यापारी इकठ्ठा हो गये और सलमान के दोस्त भी वहां जमा होने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. दोनों गुटों के सदस्य कोतवाली थाना भी पहुंच गये. पुलिस स्टेशन मे ंनागरिकों की भारी भीड जमा होने से पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने दोनों गुटों के सदस्यों का समझाने का प्रयास किया. लेकिन कोई भी समझने तैयार नहीं था. पुलिस स्टेशन परिसर में नागरिकों का हंगामा शुरु था, तब पुलिस ने मामूली बल प्रयोग किया. इस कारण नागरिक थाने से रवाना हो गये. पश्चात पुलिस ने सचिन साहू की शिकायत पर मामला दर्ज किया.

Back to top button