अमरावतीमहाराष्ट्र

अकोला जिले के हातरुण गांव में दो गुट आपस में भिडे

भारी पथराव के साथ आगजनी, 6 घायल, एक गंभीर

* गांव में तनावपूर्ण वातावरण
अमरावती /दि. 17– अकोला जिले के बालापुर तहसील में आनेवाले हातरुण गांव में एक ही समाज के दो गुटो में मामूली कारण पर से विवाद हो गया. इस विवाद के बाद दोनों गुट आमने-सामने आ गए और उनमें भारी पथराव हुआ. संतप्त भीड की तरफ से एक चारपहिया वाहन जलाया गया. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए. जबकि दो गुट के कुछ व्यक्तियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. घायलों पर अकोला जिला अस्पताल में उपचार जारी है. हातरुण गांव में तगडा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है. पुलिस का मुखबीर रहने के संदेह पर यह विवाद शुरु हुआ और एक गुट दूसरे गुट से भीड गया.
पुलिस में अपने विरोध में शिकायत देने के संदेह पर एक गुट के कुछ सदस्यों ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया. पश्चात दोनों गुटों में जोरदार मारपीट हुई और एक वाहन को जला दिया गया. इस घटना में करीबन 6 लोग घायल होने की जानकारी है. एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक बताई जाती है. घटना के बाद हातरुण गांव में तनाव का वातावरण है. पुलिस का तगडा बंदोबस्त गांव में तैनात किया गया है. इस प्रकरण में अब तक 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों गुटों को शांत करने में पुलिस व स्थानीय सुरक्षा यंत्रणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. स्थिति पूरी तरह पुलिस नियंत्रण में है.

Back to top button