खरपी में दो गुट भिडे, कई घायल
पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को किया डिटेन

अमरावती/ दि. 4 –शिरजगांव कसबा अंतर्गत ग्राम खरपी में 2 अप्रैल की रात दो गुट उलझ गये. झगडा बढ गया. डंडे और लोहे की राड तथा पाइप से एक दूसरे पर वार किए गये. जिससे कई लोग घायल हो गये. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज करते हुए कुछ लोगों को बीएनएस की विभिन्न धाराओं में डिटेन किया है. गांव में बात बढने से रोकी गई. पुलिस ने तत्परता और सावधानी बरती. शेख सोहेल शेख रशीद और दूसरी शिकायत तौफीक खान तवंगर खान ने लिखवाने की जानकारी पुलिस ने दी है.
शेख सोहेल शेख रशीद (24) की शिकायत के मुताबिक आरोपी तौफीक, नाजिम खान, शाहरूख खान, आयफाज खान ने उनके घर के सामने आकर गाली गलौज की. ताफीक को रोकने सोहेल के पिता रशीद खान आगे बढे तो आरोपी ने उनकी नाक पर नुकीली वस्तु से वार कर दिया. उसी प्रकार नाजिम और शाहरूख ने सोहेल की माता जी पर हमला किया. उन्हें लात घूसों से पीटा. अहेफाज खान लोहे का पाइप लेकर आया. उसने शेख रसीद के चेहरे पर वार कर दोबारा मारने की धमकी दी.
दूसरी ओर तौफीक ने पुलिस में शिकायत दी है कि आरोपी शेख अमीन शेख रहीम, शेख अलीम, सोहेल खान, रशीद खान आदि ने उसके घर के सामने आकर गाली गलौच की और तौफीक के सिर पर लोहे के पाइप से मार दिया. तौफीक के भाई को भी पाइप से मारा. उसकी पत्नी और मां झगडा रोकने आयी तो उनसे भी आरोपियों ने धक्का मुक्की की. पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर बीएनएस की धारा 118 (1), 352, 351 (2), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया है.