अमरावतीविदर्भ

फार्म हाऊस व खेती की जमीन को लेकर दो गुटों में झगडा

५ लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज

अमरावती – भानखेडा रोड स्थित फार्म हाऊस के लिए रविवार की दोपहर २ गुट आपस में भिड गये. जिसमें फ्रेजरपुरा पुलिस ने दोनों गुटों के ५ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. भानखेडा फार्म हाऊस व खेती की जमीन को लेकर रविवार की दोपहर शारदानगर निवासी सचिन रमेश सावरकर तथा गोपाल सीताराम मसराम (महाजनपुरा) के बीच झगडा हो गया. जिससे दोनों पक्षो के लोग आपस में भिड गये. एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत सचिन रमेश सावरकर की शिकायत पर पप्पू पाटिल तथा नितिन भटकर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया. जिसमें सावरकर ने शिकायत दी कि वह अपने पिता पत्नी व बच्चों के साथ फार्म हाऊस पर गया था. यहां पर आरोपियों ने उसके फार्म हाऊस में तोडफोड कर सीसीटीवी कैमरे तोड डाले. वहीं उसके परिवार वालो से मारपीट कर उन्हे जान से मारने की धमकी दी. उन्हें झुठे केस में फंसाने की धमकी दी.

जबरदस्त तोडफोड

इसी तरह गोपाल मसराम की शिकायत पर सचिन सावरकर, रमेश सावरकर व एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिसमें मसराम ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने फार्म हाऊस का ताला तोडकर भीतर प्रवेश किया.सीसीटीवी कैमरे तोड दिए. मुख्य दरवाजे का ताला तोडकर सीसीटीवी कनेक्शन बॉक्स, वायर चुराकर ले गये. उन्हें मना किया तो मारपीट कर गाली गलौच की. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button